एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी अब्दुल बासार ने अपने पूर्व दामाद नसीरुद्दीन शेख पर जालसाजी, धोखाधड़ी और लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने महेशपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।
अब्दुल बासार ने थाने में दिए लिखित आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी पारवीना बेगम पीडीएस डीलर हैं। पूर्व दामाद नसीरुद्दीन राशन दुकान के संचालन में सहयोग करता था। सरकारी कमीशन की राशि पारवीना बेगम के बैंक खाते (संख्या 393301000467969) में आती थी, लेकिन नसीरुद्दीन ने जालसाजी कर इस राशि को अपने बैंक खाते (संख्या 44631010005670) में ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया। खाते की जांच में पता चला कि पारवीना बेगम के खाते से कुल ₹1,76,110 रुपये नसीरुद्दीन ने हड़प लिए हैं। इस मामले में बैंक से शिकायत करने के बाद खाते से कमीशन की निकासी रोक दी गई।
बासार ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को गांव में पंचायत बैठी थी, जिसमें नसीरुद्दीन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दो माह के भीतर पूरा पैसा लौटाने का वादा किया था। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी उसने रुपये नहीं लौटाए।
18 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे बागानपाड़ा में जब अब्दुल बासार ने रुपये की मांग की, तो नसीरुद्दीन गाली-गलौज करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। बासार के अनुसार, उसने उनके सीने पर चढ़कर गला दबाने की कोशिश की। शोर सुनकर गांव के मजीबुर रहमान, रफीकुल शेख, आबू मरियम और नुरुल होदा ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इस दौरान नसीरुद्दीन ने बासार के गले से डेढ़ तोला की सोने की चेन (कीमत लगभग ₹1.5 लाख) भी छीन ली और धमकी दी कि केस करने पर इसी चेन को बेचकर केस लड़ूंगा। अब्दुल बासार की शिकायत पर महेशपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना कांड संख्या 166/25 के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।












