एस कुमार
महेशपुर- बोढालपोखर गांव की एक विधवा महिला मेहरनगर बीबी काफी दिनों से कैंसर बीमारी से जूझ रही है। अभी इनकी हालत काफी खराब है। बहुत ही गरीब परिवार की है। महिला की इलाज के लिए कुछ भी नहीं है। आज ही बीमार बुजुर्ग महिला को दुमका हॉस्पिटल से लाया गया यह जानकारी अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी महेशपुर को पता चला फिर फाउंडेशन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में इस बात को साझा किया गया कई दानवीर ने दान दिया और फाउंडेशन द्वारा 5 हजार रुपया का मदद उनके घर तक पहुंचाया। इस कार्य में अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, एक्टिव सदस्य कबीर शेख, आसादुल मुल्ला, मंजार अंसारी मौजूद थे।






