खेल मे शारीरिक व मानसिक विकास होता है:प्रो स्टीफन
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के रोलाग्राम पंचायत अंतर्गत फूलो झानों क्लब घाटचोरा की ओर से शनिवार को चार दिवसीय फुटबाल खेल का फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया । जिसमे कुल 32 टीमों के बिच मुकाबला हुआ । फुटबॉल खेल का फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के द्वारा फुटबॉल मे किक मारकर किया गया ।खेल कमिटी के अध्यक्ष नरेश वस्की ने जानकारी देते हुए बताया की फूलो झानों क्लब घाटचोरा के ओर से चार दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है।आज फुटबॉल खेल का फाइनल मैच बाड़ूघुटु वनम बागानपाडा की टीम के बिच हुआ। जिसमे बाड़ूघुटु की टीम को बागानपाडा की टीम ने 2 गोल से पराजित कर ख़िताब अपने नाम कर लिया। वही इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 50 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रूपये नगद देकर मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया साथ ही फुटबॉल खेल के महिला टीम शान्तिनगर वनम चम्पागड़ के बिच हुआ जिसमे शान्तिनगर की टीम ने चम्पागड़ को एक गोल से पराजित किया वही विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता टीम को 5 हजार रूपया नगद देकर पुरुषकृत किया गया। इस अवसर पर कुस्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसका फाइनल मैच वामन यादव एवं सुशील हांसदा के बिच मुकाबला हुआ। वही वामन यादव ने सुशील हांसदा को पछाड़ कर जीत दर्ज किया एवं मुख्य अतिथियों के हाथों विजेता को 30 हजार एवं उपविजेता को 25 हजार रुपये नगद देकर पुरुस्कृत किया गया।मौक़े पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने सम्बोधन मे खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल को खेल भावना से खेलें। ऐसी प्रतियोगिता से गांव के युवकों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम प्रखंड उपाध्यक्ष रुहुल अमीन जेम्स सुशील हेमब्रम, प्रखंड प्रवक्ता इक़बाल हुसैन,युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू,गोलक सिंह,मुबारक करीम,बाबू हेमब्रम,जमीन हेमब्रम,किरण मुर्मू,महेश मुर्मू समेत हजारों की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।

