Search

October 15, 2025 1:21 pm

अवैध परिवहन पर खनन विभाग की कार्रवाई, चार वाहन जब्त।

पाकुड़। उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बालू और पत्थर ले जा रहे चार वाहनों को जब्त किया। खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और नवीन कुजूर ने बीते रात पाकुड़ बायपास हीरानंदपुर गांव के पास तीन बालू लदे वाहनों को रोका। जांच में माइनिंग चालान की समयसीमा समाप्त पाई गई। वहीं, कोयला रेल लाइन के समीप एक पत्थर लदे हाइवा को बिना माइनिंग चालान पकड़ा गया। जब्त वाहनों के नंबर हैं—WB 93B 8197, WB 57E 0930, WB 57E 8613 और JH 16F 9134। सभी वाहनों को नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जिले में अवैध परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर