Search

July 13, 2025 10:22 pm

महिला से मारपीट कर छीने गहने, घर में घुसकर चार महिलाओं ने किया हमला, केस दर्ज।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के केराछत्तर गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने तथा जेवरात छीन लेने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़िता पाकू देवी ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर गांव के ही चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है. वादिनी ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 8 जुलाई को रात करीब 10 बजे मैं अपने घर में अकेली थी. इसी बीच केराछत्तर गांव निवासी बीदेसिया मिर्धा, सुहासी देवी, पिंकी कुमारी और गुड़िया देवी ने मेरा घर में घुसकर गलत एवं झूठा आरोप लगाने लगी और बोलने लगी कि तुम हम लोगों का बकरी को खेत में बांधी हो तथा गंदा गंदा गाली देने लगी. बीदेशिया मिर्धा गाली गलौज देते हुए बोलने लगा की जान मार दो तथा सभी मिलकर लात घुसा से मारने लगे. जमीन पर पटक देते हुए बाल पकड़ कर खींचने लगे. वहीं पिंकी कुमारी मेरा गला दबाने लगी. मारपीट के कारण मेरे पूरे शरीर में काफी दर्द है. बाद में गुड़िया देवी मेरा गला से चांदी का माला तथा नाक से सोना का बाली छीन ली. जब गांव वाले जमा हुए तो मुझे बचाने लगा. वही वो लोग वहां से भाग निकला. पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 126/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर