Search

January 7, 2026 2:51 am

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन के संदेश के साथ सड़क सुरक्षा को मिला नया आयाम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत पाकुड़ जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वीआईपी रोड में निःशुल्क नेत्र एवं व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ- साथ यह सुनिश्चित करना था कि सड़क पर चलने वाले वाहन शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सही दृष्टि वाले चालकों द्वारा संचालित हों। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अमरेंद्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पाकुड़ अरविंद कुमार बेदिया, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं भी स्वास्थ्य जांच कराकर आम नागरिकों एवं चालकों को प्रोत्साहित किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम द्वारा वाहन चालकों एवं उपस्थित नागरिकों का नेत्र परीक्षण, रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, पल्स एवं कलर विज़न टेस्ट सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान लोगों को यह भी बताया गया कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से गंभीर बीमारियों एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संभव है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि शारीरिक फिटनेस और सजगता से भी जुड़ी है। एक छोटी-सी लापरवाही न केवल चालक बल्कि कई परिवारों के जीवन को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सही दृष्टि सुरक्षित वाहन संचालन की पहली शर्त है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के.के सिंह ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखों की कमजोरी एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की अनदेखी अक्सर गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमित जांच कराने की अपील की। बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के दौरान यह स्वास्थ्य जांच अभियान जिला सदर अस्पताल में भी नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। जांच के दौरान यदि किसी चालक की दृष्टि में कमी पाई जाती है, तो जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

img 20260105 wa00072285123908671702420
img 20260105 wa00083654910362555093661

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर