Search

October 26, 2025 10:03 pm

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जांच शिविर आयोजित

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनो के लिए शनिवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.यह शिविर सहायक उपकरण के लिए एलिमको रांची भारत सरकार के द्वारा भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम की ओर से आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया।बीडीओ ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरण,स्पाइनल,ब्रेसेस,सवाईकल कॉलर जैसे सहायक उपकरणों की जांच की गई.दिव्यांगजनो के लिए व्हीलचेयर,बैसाखी,ट्राई व्हीलर, मोटर्राईज्ड ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्रों की आवश्यकता का आकलन किया गया.वही एलिम्को टीम रांची के डॉ. गौरव कुमार ने करीब 131 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनो की जांच की गई.वही 131 लाभुकों को उपयुक्त सहायक उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन कर चिन्हित किया गया.मौके पर महिला पर्यवेक्षिका,ऑपरेटर मोहन गुप्ता सहित सैकड़ो दिव्यांग एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर