Search

September 30, 2025 6:24 am

25 अगस्त से 30 कालाजार प्रभावित गांवों में होगा आईआरएस छिड़काव।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय में हुई। जिसमें आईआरएस छिड़काव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप , सीओ मनोज कुमार , चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह , थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 25 अगस्त से 13 अक्टोबर तक प्रखण्ड के जगतपुर , कालाझोर , नारायणडीह , बस्ताडीह , तेलोपाडा , देवापाड़ा , डांगापाड़ा , बिंदाडीह , पोखरिया सहित 30 कालाजार प्रभावित गांवों में छिड़काव कार्य किया जाएगा। इसमे वर्ष 2022 से 2024 की स्थिति को देखते हुए छिड़काव का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जगतपुर में एक , कालाझोर एक , डांगापाड़ा एक , हरिणडूबा एक , देवापाड़ा एक व शिवनगर में एक कालाजार से ग्रसित रोगी मिला है। जिसका इलाज की जा रही है।छिड़काव कार्य के पूर्व सभी सम्बन्धित गांवो में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमे छिड़काव कार्य को लेकर लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावे गांवो में रात्रि चौपाल भी लगाई जाएगी। छिड़काव कार्य को लेकर जेएस एलपीएस कर्मी , पंचायत जन प्रतिनिधि व पीडीएस डीलरों से भी सहयोग ली जाएगी। गांवो में जाकर लोगो को जागरूक करते हुए कहना है कि घरो के दरारों को भर दे। यही दरारों में मक्खी रहकर कालाजार बीमारी फैलाता है। बैठक में बीडीओ , सीओ व थाना प्रभारी ने भी छिड़काव कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर