Search

July 7, 2025 5:06 pm

11 जुलाई से हरिणडगा मैदान में गूंजेगी श्रीराम कथा, अयोध्या से आ रहे हैं पारसमणि महाराज, तैयारी जोरों पर

सतनाम सिंह

पाकुड़ | श्री श्री 108 पूजा समिति श्याम नगर, कृष्णापुरी कॉलोनी की ओर से हरिणडगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

11 जुलाई को कलश यात्रा के साथ होगी शुरुआत

कथा की शुरुआत 11 जुलाई को भव्‍य कलश यात्रा से होगी। इसके लिए कन्याओं और महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई है। यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर, श्याम नगर से शुरू होकर गांधी चौक, राजापाड़ा काली मंदिर, कालीभाषाण होते हुए करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय कर कथा स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान भक्ति का अद्भुत माहौल रहने की उम्मीद है।

हर दिन संध्या 4 से 8 बजे तक होगी श्रीराम की संगीतमय लीलाओं की कथा

11 जुलाई से 19 जुलाई तक हर दिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक भगवान श्रीराम की विभिन्न लीलाएं संगीतमय कथा के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। कथा वाचन अयोध्या से आए प्रसिद्ध कलाकार पारसमणि जी महाराज द्वारा किया जाएगा।

20 जुलाई को पूर्णाहुति और भंडारा, हर भक्त को न्योता।

कथा के समापन पर 20 जुलाई को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने का आमंत्रण दिया गया है। समाज के लोग निभा रहे जिम्मेदारी, समिति जुटी है दिन-रात पूरे आयोजन को सफल बनाने में कमलेश महतो, अवध किशोर झा, रमन मिश्रा, पंकज सिंह, दिग्विजय भगत, रविशंकर कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू केसवानी, मनीष झा, राजीव महतो, मनोज पंडित, संजीत शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक भगत सहित समाज के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समिति के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर