Search

July 27, 2025 6:52 pm

जनता को मिले योजनाओं का पूरा लाभ, लापरवाही बर्दाश्त नहीं– सांसद विजय हांसदा।

सांसद ने कहा– तय समयसीमा में पूरी हों योजनाएं, गुणवत्तापूर्ण कार्य हों प्राथमिकता।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक।

पाकुड़। सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सांसद ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन 100% सुनिश्चित हो। “योजनाओं का लाभ ज़मीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुँचना चाहिए, इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए,” उन्होंने दोटूक कहा।

सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य पर खास फोकस

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की धीमी गति और बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों पर चिंता जताते हुए सभी सड़कें जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में सौलर लाइट और कनेक्शन की प्रगति की रिपोर्ट मांगी। स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान जिले में 20 एम्बुलेंस की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी संख्या बढ़ाने को कहा। शिक्षा विभाग को भी स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि हर प्रखंड में एक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रस्तावित किया जाए। तकनीकी विभागों को भी बरसात में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने को कहा गया।

लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी हुआ

बैठक के उपरांत जनकल्याण योजनाओं के तहत कई लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।

अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति

पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश की चाभी

सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, सेविका/सहायिका नियुक्ति पत्र, मिनी ट्रैक्टर, वनपट्टा, क्रेडिट लिंकेज चेक और छात्रवृत्ति राशि का वितरण

कुल ₹2.70 करोड़ के डमी चेक 108 महिला समूहों को सौंपे गए।

उपायुक्त बोले – कई क्षेत्रों में पाकुड़ बना मॉडल जिला

बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने जानकारी दी कि पाकुड़ जिला 2025 की मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है, और कई विकास मापदंडों पर अव्वल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी लंबित कार्य तय समयसीमा में पूरे होंगे।

बैठक में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे:

सांसद विजय कुमार हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, पाकुड़ विधायिका निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेम्ब्रम, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जनप्रतिनिधि एवं सांसद/विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर