Search

September 14, 2025 1:14 am

गणेश चतुर्थी की धूमधाम, भक्तिमय माहौल में गणपति बप्पा की स्थापना।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : प्रखंड मुख्यालय स्थित लिट्टीपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह 31 श्रद्धालु बड़े तालाब से कलश में जल भरकर मंदिर पहुंचे और बाबा गणेश का जलाभिषेक किया। पुरोहित भास्कर चक्रवती ने विधिवत पूजा-अर्चना कर महाआरती संपन्न कराई। इस दौरान गाजे-बाजे, ढोल-ताशे और रंग-गुलाल के बीच बच्चों व युवाओं ने नाचते-गाते गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की। मौके पर समिति के सदस्य विजय कुमार, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर