Search

November 15, 2025 5:54 am

काम दो या सड़क जाम, बालू बंदी से परेशान मजदूर 17 नवंबर को उतरेंगे सड़क पर।

बालू बंदी से ठप पड़ी सारी योजनाएँ, अभुआ आवास से प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य बंद।

एस कुमार

अंचल क्षेत्र में बालू बंद रहने से प्रभावित योजना व मजदूर वर्ग के लोगों की समस्या को लेकर अब मजदूरों ने 17 नवंबर को चक्का जाम का मूड बना लिया है. वही अंचल क्षेत्र के लोगों ने महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा व महेशपुर का संजय कुमार सिंह के नाम पर एक आवेदन सौंपा है. दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि एनजीटी समाप्त होने के बावजूद पिछले एक महीना से बालू नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अभुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं का ढलाई निर्माण कार्य के लिए छड़, सीमेंट खराब हो रहा है, और मिस्त्री मजदूर एवं दैनिक मजदूर पर जीवन यापन करने वाले वालों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. बालू नहीं मिलने से लाभुक का सारा सामान खराब हो रहा है. वही मजदूर लक्ष्मण साह, सुखदेव कुमार, पप्पू कुमार, देवीधन टुडू, सोपने हांसदा, अभिप्रकाश हांसदा, संदीप सोरेन, नकुल साह, चंद्र देव यादव, निखिल हेम्ब्रम, सुमन यादव, बेटका टुडू, मनोज यादव, भीम साह, अनिल साह, साहेबजन हांसदा, करण साह, जारमेन हेंब्रम सहित दर्जनों मजदूरों ने लिखित आवेदन सीओ व थाना प्रभारी को देते जल्द बालू खनन व परिवहन करने की मांग करते हुए आगामी 17 नवंबर को महेशपुर चौक पर पहुँचकर एक दिवसीय चक्का जाम करने बात कही है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर