Search

October 15, 2025 1:40 am

विकास को नई रफ्तार दे रहे विधायक हेमलाल मुर्मू, तीन योजनाओं का किया शिलान्यास।

शिक्षा से सड़क तक बदलेगा हिरणपुर का चेहरा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने शनिवार को प्रखण्ड में तीन योजना कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। हाथकाठी स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय में शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 100 बेड का पीवीटीजी होस्टल निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत इसका शिलान्यास किया। वही शिक्षको से मिलकर विद्यालय की विस्तृत जानकारी लिया । इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के तहत डीएमएफटी मद से निर्माण होने जा रहे कमलघाटी पुराना प्रखण्ड कार्यालय से बाईपास तक 1150 मीटर पीसीसी सड़क व बागशिशा से नवोदय विद्यालय तक जोड़ने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की एक नई गति दी गई है। दूरदराज क्षेत्रो को सड़क से जोड़ा जा रहा है। राज्य के हेमन्त सोरेन की सरकार विकास व कल्याणकारी कार्यो को लेकर दृढ़ संकल्पित है। आप अपनी समस्याओं को हमारे पास रख सकते है। इसका त्वरीत समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली , जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी , प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी ,प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी ,रमेश कुमार गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर