हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर बरसाईं गोलियां, बुजुर्गों को पीटा, मांगी फिरौती
पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर, तलवाडांगा में गुरुवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब आधी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने पहले गालियां दी, फिर घर के दरवाजे पर लात मारी और बाद में दो राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इसके बाद घर में घुसकर बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित विष्णु भंडारी ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया कि सभी बदमाश जानलेवा मंसूबे से आए थे और चिल्ला रहे थे— आज विष्णु भंडारी को नहीं छोड़ेंगे। बदमाशों ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी और कहा कि खोल नहीं तो दरवाजा तोड़ देंगे, डरे-सहमे विष्णु के पिता प्रभु भंडारी ने जैसे ही दरवाजा खोला, उन्हें थप्पड़ मारा गया और एक बदमाश ने बंदूक सिर पर तान दी— आवाज़ निकाली तो गोली मार देंगे, हमलावरों ने विष्णु की मां रीना देवी और छोटे भाई राहुल को भी धक्का देकर धमकाया और कहा कि अगर बेटे की जान बचानी है तो एक लाख रुपये दो, वरना लाश उठेगी। डरे-सहमे परिवार ने किसी तरह 9,000 रुपये इकट्ठा कर बदमाशों को दिए। इसके बाद वे फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते चेतावनी दे गए— अबकी बार सीधे गोली मारेंगे, ज्यादा दिन नहीं बचेगा विष्णु। सभी आरोपी में कुछ पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों में विशु कर्मकार उर्फ कालू, बादल साहा, आशीष मंडल, महादेव कर्मकार और अचिन कर्मकार शामिल हैं। फिलहाल नगर थाना में इस घटना को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामला बेहद गंभीर है जिसको देखते हुए थाना कांड संख्या 202/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 126(2), 115(2), 308(5), 324(4), 352, 315(2), 3(5), 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जल्द छापेमारी अभियान चलाएगी।
पीड़ित परिवार दहशत में, सुरक्षा की गुहार
घटना के बाद से विष्णु भंडारी का पूरा परिवार गहरे सदमे में है और उन्होंने प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। इलाके में घटना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।