Search

January 23, 2026 6:53 pm

न्यायपालिका, प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में डीएवी विद्यालय का भव्य वार्षिकोत्सव।

पाकुड़। शनिवार को आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं मीडिया से जुड़े शीर्ष अधिकारी एक ही मंच पर नजर आए। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाकुड़, उपायुक्त पाकुड़ एवं पुलिस अधीक्षक पाकुड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विद्यालय परिसर में आगमन के उपरांत एनसीबी टीम के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ 500 से अधिक बच्चों को मंच प्रदान करना विद्यालय प्रबंधन की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बालिका प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि जब लड़कियों को अवसर और मंच मिलता है, तो वे देश और समाज को गौरवान्वित करती हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सत्र 2025-26 में शैक्षणिक, खेलकूद, सीसीए, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका विद्या ज्योति का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी अतिथियों ने घंटों बैठकर बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनके उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा चित्रांकित विभिन्न प्रकार के तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसकी प्रशंसा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने की।

img 20260118 wa00031338663152200511310
img 20260118 wa00044606339684019409800

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर