Search

January 24, 2026 1:14 am

एभेन क्लब रतनपुर की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

फाइनल में गुलाब नगर दुमका ने मारी बाज़ी, एक लाख का पुरस्कार जीता

एस कुमार

महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत शिवरामपुर पंचायत के रतनपुर गांव स्थित एभेन क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को उत्साहपूर्ण माहौल में भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अनुशासन, खेल भावना और रोमांच से भरपूर रहा। फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर जिला सह-सचिव लाल मुहम्मद अंसारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से ढोल-मांदर की थाप पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
फाइनल मुकाबला गुलाब नगर दुमका और एफसी मिलन स्टार महेशपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कड़े संघर्ष के बाद गुलाब नगर दुमका की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को एक लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए खेल गतिविधियों के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा हार-जीत खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोकप्रिय युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और खिलाड़ियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, प्रखंड सह-सचिव नसीम अहमद, मोताहार शेख, पप्पू अंसारी, किसान मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव, राजू मुर्मू, मुन्ना प्यारेलाल मुर्मू, मोहर्रम शेख, ग्राम प्रधान बुद्धीलाल मरांडी सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, एभेन क्लब के सदस्य और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

img 20260112 wa00422793440371691700976
img 20260112 wa00434192589119564390630

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर