Search

December 28, 2025 9:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर में तीन दिवसीय सीबीपी का भव्य समापन, शिक्षक हुए प्रशिक्षित।

राजकुमार भगत

पाकुड़। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर, पाकुड़ के प्रांगण में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के तत्वावधान में डीएवी झारखंड जोन–एच के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (CBP) का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन के क्लस्टर हेड सह डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड जोन–एच के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 150 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ की पुलिस अधीक्षक निधि द्वेदी उपस्थित रहीं। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को संबोधित करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं, जो केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन के मूल्य, संस्कार और बेहतर इंसान बनने की सीख भी देते हैं। शिक्षक बच्चों के जीवन में प्रकाश फैलाने वाले मशालची हैं, जिनकी भूमिका कक्षा तक सीमित नहीं रहती।
एसपी निधि द्वेदी ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल चित्रा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर, महगामा के प्राचार्य श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि उनके विचारों से सभी शिक्षक प्रेरित हुए हैं। समापन समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल चित्रा के प्राचार्य राघवेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से शिक्षकों के कौशल विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा मिली।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर