Search

December 22, 2025 4:49 am

पलामू: पांकी में स्वस्तिक एंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

पत्रकार अंकित कुमार लाल

पलामू स्वस्तिक एंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन समारोह पलामू जिले के पांकी प्रखंड में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम गजबोर रोड स्थित प्रतिष्ठान में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि

Also Read: E-paper 12-12-2025

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के टुंडी विधायक और मुख्य सचेतक मथुरा महतो शामिल हुए। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर डब्लू सिंह एवं राजू तिर्की भी मौजूद रहे।

शुभारंभ समारोह

प्रतिष्ठान का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद भी उपस्थित थे। यह आयोजन पांकी विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जो अक्सर विभिन्न सार्वजनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों का केंद्र रहता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर