Search

July 28, 2025 7:22 am

भव्य कलश शोभा यात्रा, मंदिर प्राणप्रतिष्ठा और उद्घाटन की तैयारी जोरों पर।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड ब्लॉक क्वाटर परिसर में श्रीश्री मां भवानी, शिव एवं बजरंगबली भगवान का प्राणप्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 51 बच्चियों, युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा ब्लॉक परिसर मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा डाकबंगला चौक, अंबेदकर चौक, ग्वालपाड़ा, राजबाड़ी होते हुए स्थानीय बांसलोई नदी के ठाकुरबाड़ी घाट पहुंचा. जहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय व अन्य पुरोहितों ने विधिवत रुप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. कलश में जल भर कर कलश यात्रा हाईस्कूल, बाबूपाड़ा से होते हुए कलश में पवित्र जल भरकर आम का पल्लव डालकर कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी जजमान, बच्चियां, कन्याएं तथा महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए वापस ब्लॉक परिसर मंदिर प्रांगण पहुंचे. वातावरण में हर-हर महादेव, जय-जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली के जयकारे के साथ गुंजायमान हो गया है. मौके पर सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, एई उत्तम वैद्य, जेई रंजीत मंडल, सुजीत मंडल, गुंजन तिवारी, गौरव तिवारी, राहुल मिश्रा, गुड्डू भगत, दलजीत सिंह, गोपाल भगत सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand