नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम (ABP) के तहत सम्पूर्णता अभियान का समापन समारोह आगामी 30 जुलाई 2025 को रवींद्र भवन, पाकुड़ में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की समुचित तैयारियों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम नीति आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के आलोक में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा सहित छह प्रमुख क्षेत्रों में शत-प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त करना है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा एवं आकांक्षी जिला पाकुड़ में समर्पण भाव से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। इस अवसर पर ‘सम्पूर्णता अभियान’ और ‘आकांक्षा हाट’ जैसे अभिनव कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जो न सिर्फ योजनाओं के प्रभाव को दर्शाएंगे, बल्कि जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, एवं पीरामल फाउंडेशन की डीपीएम मोना प्रेरणा सुरीन सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
