प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़), प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शनिवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत अंतर्गत पटवारा एवं सोनाधनी गांव में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले पीवीटीजी समुदाय के लोगों तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना रहा। इस शिविर में पंचायत की मुखिया रबीना मालतो, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, राजस्व कर्मचारी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। शिविर में मनरेगा, आधार निबंधन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, जाति-निवास-आय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, जनधन खाता, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित सिकलसेल जांच व स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। मुखिया रबीना मालतो ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि, “सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदायों को आजीविका, वित्तीय समावेशन, आधारभूत दस्तावेज, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा और आवास जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर प्रभारी कल्याण एवं कृषि पदाधिकारी के.सी. दास द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, साथ ही नशा मुक्त जीवन का संकल्प भी कराया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।