Search

October 19, 2025 1:36 am

प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 का शानदार आगाज़, मास्टर ब्लास्टर ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की।

पाकुड़िया: राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 का उद्घाटन मैच खेला गया। मुख्य अतिथि पाकुड़िया थाना में पदस्थ एएसआई राजेश यादव और भाजपा किसान मोर्चा पाकुड़ जिला अध्यक्ष हृदानंद भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और बल्ला चलाकर लीग का शुभारंभ किया।
लीग के पहले मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर और पाकुड़िया किंग एलेवेन की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने 10 ओवर में 127 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकुड़िया किंग एलेवेन ने 9.5 ओवर में 105 रन 10 विकेट खोकर बनाए। इस तरह मास्टर ब्लास्टर ने रोमांचक मुकाबले में 26 रन से जीत हासिल की। मास्टर ब्लास्टर के ओपनर टेकलाल पाल ने शानदार 75 रन की पारी खेली। वहीं टीम के ही सुनित कुमार ने 19 रन बनाए और अपनी बॉलिंग से 5 विकेट लिए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने पर जोर दिया। पीपीएल क्लब के सदस्य अनूप कुमार, भवेश कुमार और नितेश कुमार ने बताया कि इस सीजन में 8 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं। लीग राउंड के बाद सीधे सेमीफाइनल और फाइनल 26 अक्टूबर को खेले जाएंगे। फाइनल विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 22,500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 17,500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 3,500 रुपए नकद के साथ कप और शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

img 20251018 wa00145352935607779009800
img 20251018 wa00133404479778641837956
img 20251018 wa00152609680162141908256

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर