पाकुड़िया: राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में शनिवार को पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 का उद्घाटन मैच खेला गया। मुख्य अतिथि पाकुड़िया थाना में पदस्थ एएसआई राजेश यादव और भाजपा किसान मोर्चा पाकुड़ जिला अध्यक्ष हृदानंद भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और बल्ला चलाकर लीग का शुभारंभ किया।
लीग के पहले मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर और पाकुड़िया किंग एलेवेन की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने 10 ओवर में 127 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकुड़िया किंग एलेवेन ने 9.5 ओवर में 105 रन 10 विकेट खोकर बनाए। इस तरह मास्टर ब्लास्टर ने रोमांचक मुकाबले में 26 रन से जीत हासिल की। मास्टर ब्लास्टर के ओपनर टेकलाल पाल ने शानदार 75 रन की पारी खेली। वहीं टीम के ही सुनित कुमार ने 19 रन बनाए और अपनी बॉलिंग से 5 विकेट लिए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने पर जोर दिया। पीपीएल क्लब के सदस्य अनूप कुमार, भवेश कुमार और नितेश कुमार ने बताया कि इस सीजन में 8 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं। लीग राउंड के बाद सीधे सेमीफाइनल और फाइनल 26 अक्टूबर को खेले जाएंगे। फाइनल विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 22,500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 17,500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 3,500 रुपए नकद के साथ कप और शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा।



Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
