जिला ब्यूरो
रामगढ़। झंडा चौक के समीप अंबिका स्टोर के ठीक सामने युवाओं एवं बुजुर्गों की पहली पसंद बनता जा रहा है गुजराती फूड एंड कैफे। जहां आप एसी की ठंडी-ठंडी मौसम अनुकूल हवाओं का आनंद लेते हुए अपना मनपसंद गुजराती स्नेक्स एवं व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।

जीडी न्यूज़ से बात करते हुए कैफे के संचालक ने बताया कि हमारे यहां सभी गुजराती स्नैक्स उपलब्ध है साथ ही स्वादिष्ट झटपट तैयार होने वाले व्यंजनों में ढोकला ,मोमो, पिज्जा, बर्गर, सैंडविच,मैगी, बड़ा पांव, डवेली, चाट, चटपटा भेल, कोल्ड कॉफी, ओरियो शेक, वर्जिन मोजीतो, दर्जनों प्रकार के घर पर बने अचार और पापड़ सहित केला चिप्स, मिक्सचर इत्यादि बिल्कुल उचित मूल्य पर गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है।

इस प्रतिष्ठा की लोकप्रियता इसी बात से आकी जा सकती है कि विगत कुछ वर्षों के अंतराल में ही यह रामगढ़ में आम ग्राहकों सहित गुजराती परिवार की पहली पसंद बन चुका है। इस दिवाली विशेष व्यंजनों के साथ आपके स्वागत को तैयार है गुजराती फूड एंड कैफे।
