Search

October 15, 2025 2:55 am

गुणवत्ता की पहली पसंद गुजराती फूड एंड कैफे, इस दिवाली लेकर आया है व्यंजनों का विशेष उपहार

जिला ब्यूरो

रामगढ़। झंडा चौक के समीप अंबिका स्टोर के ठीक सामने युवाओं एवं बुजुर्गों की पहली पसंद बनता जा रहा है गुजराती फूड एंड कैफे। जहां आप एसी की ठंडी-ठंडी मौसम अनुकूल हवाओं का आनंद लेते हुए अपना मनपसंद गुजराती स्नेक्स एवं व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।

img 20251014 wa0278519785240240550796

जीडी न्यूज़ से बात करते हुए कैफे के संचालक ने बताया कि हमारे यहां सभी गुजराती स्नैक्स उपलब्ध है साथ ही स्वादिष्ट झटपट तैयार होने वाले व्यंजनों में ढोकला ,मोमो, पिज्जा, बर्गर, सैंडविच,मैगी, बड़ा पांव, डवेली, चाट, चटपटा भेल, कोल्ड कॉफी, ओरियो शेक, वर्जिन मोजीतो, दर्जनों प्रकार के घर पर बने अचार और पापड़ सहित केला चिप्स, मिक्सचर इत्यादि बिल्कुल उचित मूल्य पर गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है।

img 20251014 wa02751441041859892374880

इस प्रतिष्ठा की लोकप्रियता इसी बात से आकी जा सकती है कि विगत कुछ वर्षों के अंतराल में ही यह रामगढ़ में आम ग्राहकों सहित गुजराती परिवार की पहली पसंद बन चुका है। इस दिवाली विशेष व्यंजनों के साथ आपके स्वागत को तैयार है गुजराती फूड एंड कैफे।

img 20251014 wa02737635266956592227878

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर