Search

January 23, 2026 11:07 am

गुरु जी का जीवन सत्य व त्याग की मिसाल रहा: अजीत भोगल

श्री गुरु तेग बहादुर विद्यालय में शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

गुरु जी की याद में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर तथा स्वच्छता दीदियों को कंबल वितरित

सुनील चिंचोलकर

बिलासपुर,छत्तीसगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी का 350वाँ शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षण समिति के पदाधिकारियों द्वारा गुरु जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात ज्ञानी सरवन सिंह जी ने गुरुवाणी का पाठ कर अरदास की।

img 20251125 wa00005591668579729030991 1

शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का पूरा जीवन सत्य, साहस, समानता और त्याग की मिसाल रहा। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने अपनी वाणी में राम नाम की महिमा, शांति, संतुलन, और मानवता के उत्थान का संदेश दिया। गुरु जी का संदेश है कि सही कार्य के लिए सदैव खड़े रहना चाहिए, भले ही उसके लिए सर्वोच्च बलिदान ही क्यों न देना पड़े। अजीत भोगल ने कहा कि मनुष्य को सुख- दुःख दोनों स्थितियों में संतुलित, दयालु तथा अहंकार रहित रहना चाहिए।

Also Read: E-paper 30-12-2025
img 20251125 wa00016403481804694718385

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रसाद वितरित किया गया। गुरु जी की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर तथा विद्यालय की स्वच्छता दीदियों को कंबल प्रदान किए गए। उत्साह से भरे बच्चों ने “श्री गुरु तेग बहादुर जी अमर रहें” के नारे लगाए। कार्यक्रम में त्रिलोचन सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरदेव भगत, सुखविंदर सिंह, मनदीप कौर, गरिमा सिंह, ग्राम विकास विभाग नगर प्रमुख अमित चतुर्वेदी, पार्षद नितिन पटेल, शिक्षिका प्रतिभा यादव, तृप्ति कर्मकार, निशा यादव, प्रमिला साहू, सरल तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

img 20251125 wa00022805193533354354540 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर