डीएवी पब्लिक स्कूल पाकुड़, गोकुलपुर में बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय प्रांगण इस अवसर पर भक्ति और आनंद के वातावरण से गूंज उठा। विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान धारण कर प्रभात फेरी निकाली और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को प्रसारित करने वाले प्रेरक स्लोगन दिए। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती और मुख्य अतिथि, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के आदर्श और उपदेश आज भी समाज को सत्य, समानता और सेवा का मार्ग दिखाते हैं। इन्हें जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।” कार्यक्रम के दौरान “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर राहुल कुमार ने विद्यालय के छात्र मनोज सोरेन (वर्ग IX) को दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया। उन्हें 501 रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट किया गया। प्राचार्य डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स, जो भारत सरकार के एसजीएफआई से मान्यता प्राप्त है, हर वर्ष दिल्ली में आयोजित होता है, जिसमें देशभर के हजारों खिलाड़ी भाग लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 में विद्यालय की बालिका वॉलीबॉल टीम और बालक एथलेटिक्स टीम का चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक दिल्ली के खेलगांव में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।













