पाकुड़ शिव शीतला मंदिर में अखंड हरिनाम संकीर्तन शनिवार से शुरू हुआ। 121 घंटाव्यापी का राधा कृष्ण अखंड हरिनाम संकीर्तन 10 मई से शुरू हो 15 मई को समापन होगा । करीब 70 वर्ष पुरानी परंपरा को शिव शीतला मंदिर ट्रस्ट के सदस्य निभा रहे हैं आपको बताते चलें वैशाख महीने में बारिश को लेकर डोल यात्रा के साथ कीर्तन की भी मानता है कीर्तन करने से बारिश की संभावनाएं बन जाती है । यजमान के रूप में संजू टेवरीवाल पत्नी संग बैठे । वही साहेबगंज जिला के महादेवगंज के कीर्तनीया पार्टी द्वारा भगवान की लीलाओं अपने मुखारविंद से वर्णन किया । गवैया में रंजीत मंडल और दिलीप मंडल ने अपनी वाणी से राधा कृष्णा लीलाओं के वर्णन किया । वही ढोलक पर धर्मेंद्र मंडल जल मंजीरा में नीरज मंडल और विद्यासागर मंडल ने गीत भजन के द्वारा राधा कृष्ण के लीलाओं का वर्णन करते रहे राधा कृष्ण की लीलाओं का वर्णन सुन भक्ति भाव विभोर हो उठे । भक्तों ने राधा कृष्ण लीलाओं को सुन कर कहा की यह लीला का वर्णन सुनना सौभाग्य की बात है । लीलाओं का वर्णन सुनने के लिए काफी संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुष श्रद्धालु के साथ शिव शीतला मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे ।
