Search

December 24, 2025 12:25 am

शहर में जाम बना लोगों के लिए सिरदर्द।

व्यवस्था के बावजूद नहीं मिल रही राहत, राहगीर और वाहन चालक परेशान

पाकुड़: शहरवासी लंबे समय से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है। अंडरपास, सब्जी मंडी, मालगोदाम चौक, कोर्ट परिसर, हाटपाड़ा और हरिणडंगा बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर दोपहर और शाम तीन बजे के आसपास रेलवे फाटक के पास विभागीय कर्मी नदारद रहते हैं, जिससे समस्या और भी गंभीर हो जाती है। हालात ऐसे हैं कि राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूल समय में टोटो चालकों की मनमानी और सड़क किनारे गाड़ियों के अव्यवस्थित जमावड़े से स्कूल बसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के समीप स्टेशन जाने वाले रास्ते पर भी यातायात ठप हो जाता है। शिकायतें लगातार की जा रही हैं, बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था सुधर नहीं रही। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद वाहन आपस में उलझते रहते हैं, जिससे घंटों तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें इस रोज़मर्रा की परेशानी से राहत मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर