व्यवस्था के बावजूद नहीं मिल रही राहत, राहगीर और वाहन चालक परेशान
पाकुड़: शहरवासी लंबे समय से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है। अंडरपास, सब्जी मंडी, मालगोदाम चौक, कोर्ट परिसर, हाटपाड़ा और हरिणडंगा बाजार जैसे प्रमुख स्थानों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर दोपहर और शाम तीन बजे के आसपास रेलवे फाटक के पास विभागीय कर्मी नदारद रहते हैं, जिससे समस्या और भी गंभीर हो जाती है। हालात ऐसे हैं कि राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूल समय में टोटो चालकों की मनमानी और सड़क किनारे गाड़ियों के अव्यवस्थित जमावड़े से स्कूल बसों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के समीप स्टेशन जाने वाले रास्ते पर भी यातायात ठप हो जाता है। शिकायतें लगातार की जा रही हैं, बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था सुधर नहीं रही। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद वाहन आपस में उलझते रहते हैं, जिससे घंटों तक लोग जाम में फंसे रहते हैं। लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें इस रोज़मर्रा की परेशानी से राहत मिल सके।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






