Search

November 21, 2025 4:38 pm

झारखंड स्थापना दिवस पर लगा स्वास्थ्य-रक्तदान कैंप, नेताओं-अधिकारियों ने लिया जायजा

झारखंड स्थापना दिवस पर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर, पाकुड़ में जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से भव्य रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय सांसद विजय कुमार हांसदा, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा के माननीय विधायकगण, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से की। सांसद और विधायकों ने शिविर पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सांसद और विधायक ने खुद भी रक्तचाप जाँच कराई और आमजनों को नियमित स्वास्थ्य जांच और रक्तदान के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
सांसद ने कहा कि रक्तदान और स्वास्थ्य जांच दोनों ही समाज के लिए जरूरी सेवाएँ हैं। विधायकगण ने जिला प्रशासन के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और स्थापना दिवस पर ऐसा आयोजन लोगों में सकारात्मक संदेश देता है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जिले में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिए ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।

img 20251114 wa00138971333916571248708
img 20251114 wa00127532762455604358463

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर