Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:04 pm

Search
Close this search box.

मंझलाडीह में लुत्फुल हक़ के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): समाजसेवी लुत्फुल हक के द्वारा समाजसेवा का कार्य निरन्तर जारी रखे हुए है , जो पाकुड़ जिले में अनुकरणीय मिसाल कायम किये हुए है। सोमवार को समाजसेवी के द्वारा मंझलाडीह गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सेकड़ो लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया। इस शिविर में कोलकाता के नामचीन चिकित्सक डा. यासिह मित्रा व डा. तितास मल्लिक मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जो अपने अपने इलाज के लिए उपस्थित थे। चिकित्सको ने करीब 200 मरीजो का इलाज किया व निशुल्क दवा का भी वितरण किया। इलाज कराने आये लोगो ने कहा कि शिविर से हमे काफी लाभ मिला। इस सम्बंध में समाजसेवी से सम्पर्क करने पर बताया कि इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर अन्य गांवों में भी आयोजित होगी। जहां लोगो को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। बहरहाल समाजसेवी के द्वारा की गई स्वास्थ्य शिविर से काफी संख्या में लोगो ने लाभ उठाया। इसके पूर्व में भी कोरोना काल हो या अन्य समय मे , समाजसेवी के द्वारा बढ़ चढ़कर आमलोगों की सहायता पहुंचाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर