प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत 04 जनवरी 2025 को पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों ले जाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के डॉक्टर मुकेश बेसरा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।इस बैठक में डॉक्टर मुकेश बेसरा द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों और पदाधिकारियों को बताया गया कि जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद या आंखों से संबंधित बिमारी है और जिन महिलाओं में ईऊट्रस या महिलाओं की आंतरिक बीमारियों से संबंधित बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जायगा। उक्त आयोजित होने वाले ” हूल महोत्सव कैम्प ” में दिनांक- 04 जनवरी 2025 को पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ में भेजने हेतू अपने-अपने पंचायत और ग्रामों में बृहद प्रचार प्रसार करते हुए भेजने का निर्देश दिया गया ताकि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ सभी मरीज़ लाभुकों को मिल सके।इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास, स्वास्थ्य के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ओमप्रकाश पांडे सहित सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।