संभावित रोगियों की जांच कर दिया गया त्वरित उपचार।
अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया | राधानगर स्वास्थ्य उपकेंद्र में गुरुवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 16 से 30 जून तक सहिया द्वारा चलाए गए एकीकृत सक्रिय खोज अभियान में चिन्हित संभावित रोगियों के लिए लगाया गया था। इस दौरान मलेरिया, कालाजार, डेंगू, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया, उच्च रक्तचाप, कैंसर व मधुमेह जैसे रोगों की जांच की गई और मरीजों को तुरंत इलाज भी उपलब्ध कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारत भूषण भगत ने बताया कि सभी सहिया को निर्देश दिया गया था कि वे चिन्हित रोगियों को शिविर में अनिवार्य रूप से लाएं। शिविर में डॉ. प्रीतम कुमारी, केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास समेत कई स्वास्थ्यकर्मी और सहिया उपस्थित रहीं।