प्रशांत मंडल
Also Read: कमलघाटी में पुलिस ने बरामद की सड़ी गली लाश।
पाकुड़, लिट्टीपाड़ा: उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश और चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश बेसरा के देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रखंड के कालाजार अतिप्रभावित गांव फूलपहाड़ी में सभी घरों के सभी कमरों में पूर्ण कीटनाशक छिड़काव किया।
छिड़काव के बाद टीम ने प्रत्येक घर में मच्छरदानी वितरित की। स्वास्थ्य कर्मी बिक्की रजक ने ग्रामीणों को मच्छरदानी के सही उपयोग और कालाजार, मलेरिया, फैलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के तरीके भी समझाए। इस दौरान एमपीडब्ल्यू मोतीलाल टुडू, के टी एस सिमोन मालतो सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान गांववासियों को रोगों से बचाने और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।