Search

July 7, 2025 12:04 pm

होली को अलर्ट दिखा स्वास्थ्य विभाग

पाकुड़ होली व जुम्मे की नमाज को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखा । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सेवा को देने के लिए तैयार दिखे स्वास्थ्य कर्मी । जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि होली और रमजान को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया था । डीएस डॉ मनीष सिंहा ने बताया कि होली के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपात स्थिति में तुरंत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लोगों से त्योहार के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। मौके पर एंबुलेंस ड्राइवर बिरजू भगत, गाजल,तपन उरांव पूरे टीम के साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद देखे गए ‌। स्वास्थ्य कर्मी की टीम इमरजेंसी सेवा के लिए दिन भर तैयार रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर