Search

January 23, 2026 3:17 pm

छात्र-छात्राओं की सेहत जांची गई, स्कूल परिसर बना स्वास्थ्य शिविर, दवा और योग एक साथ।

पाकुड़। जिले के दो जवाहर नवोदय विद्यालय परिसरों में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर तथा हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा स्थित विद्यालयों में आयोजित शिविर में कुल 887 विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान बच्चों से जुड़ी सामान्य बीमारियों की जांच की गई। साथ ही विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

चिकित्सकों की रही सक्रिय भूमिका

तेलियापोखर में आयोजित शिविर में डीपीएम डॉ. सुजीत चौहान, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अंजनी भगत, डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. गंगा सागर सहित आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। वहीं बागशीशा नवोदय विद्यालय में डॉ. शेखावत, डॉ. सुपर्णा साह और डॉ. कुलेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा दल ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

विद्यार्थियों और प्रबंधन ने की पहल की सराहना।

शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों ने जिले में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम कदम बताया। मौके पर अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार साह, संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर