Search

October 26, 2025 10:29 am

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर मौत, सीएचसी फतेपुर में पसरा मातम।

अमड़ापाड़ा (पाकुड़): गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेपुर के कर्मी गुड्डू पाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुड्डू पाल अपने साइकिल से किसी काम से अमड़ापाड़ा थाना जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल स्थानीय थाना और सीएचसी फतेपुर को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसआई पप्पू कुमार दल-बल के साथ सीएचसी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने कहा कि, घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, सीएचसी फतेपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवम कुमार ने शोक जताते हुए कहा, गुड्डू पाल बेहद मिलनसार और समर्पित कर्मी थे। उनकी कमी पूरे स्वास्थ्य केंद्र को हमेशा खलेगी। हादसे की खबर से सीएचसी फतेपुर का पूरा परिवार शोकाकुल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर