Search

July 1, 2025 1:05 pm

स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

एस कुमार

जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागढ़िया गांव में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दूर्यव्हार एवं मारपीट को लेकर दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. वही स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए झेनागढ़िया मामले के दोषी को जल्द गिरफ्तार करो, हमारी मांगे पूरी करो जैसे कई नारे भी लगाए. वही चिकित्सा कर्मचारी संघ के नीलू नीलम मुर्मू ने कहा कि बिगत 17 फरवरी को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागढ़िया के ग्रामीणों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट व बदसलूकी किया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से विरोध जताया गया था. स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराई गयी थी. इस पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिला था. लेकिन 10 दिन बीत जाने पर भी दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि आज काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य किया है, वही एक मार्च को सभी कर्मचारी पेन डाउन कार्य का बहिष्कार करेंगे, दो मार्च को पाकुड़ जिले के सदर अस्पताल से आक्रोश रैली निकाली जायेगी. यदि इस बीच भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 3 मार्च से मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी स्वास्थ्यकर्मी चले जाएंगे. मौके पर चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीलम नीलू मुर्मू, सीएचसी महेशपुर के बीएम शैलेश कुमार, मनीष कुमार, आंनद आर्या भगत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर