प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। लिट्टीपाड़ा-दुमका मुख्य सड़क पर मांझी विजय मरांडी स्टेडियम के पास शुक्रवार को हुई तेज रफ्तार बाइक टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
जानकारी के अनुसार, साहेबगंज निवासी मोहम्मद आजाद (52) एक बच्ची को लिट्टीपाड़ा हाई स्कूल में परीक्षा दिलाकर धरमपुर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे पातरापाड़ा निवासी बाबूजी हेंब्रम (34) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद समाजसेवी गणेश साहा, नागेंद्र मंडल और मिलन मंडल ने घायलों को लिट्टीपाड़ा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद बाबूजी हेंब्रम को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरातफरी मची रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की है।












