Search

July 1, 2025 6:48 pm

सोमायटाड़ गांव में आग लगने से घर और संपत्ति जलकर राख, पीड़ित परिवार को मिली मदद।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सोनाधनी पंचायत के सोमायटाड़ गांव निवासी मेसा पहाड़िया के घर मे शुक्रवार अहले सुबह आग लगने से घर ,अनाज, सोना चांदी सहित हजारो का समान जल कर राख में तब्दील हो गया। मेसा पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि सपरिवार घर से दो किमी दूर महुआ चुनने चला गया था। जंगल मे आग लगने के कारण धीरे धीरे आग मेरे घर तक आ गया जिससे हमारा घर जल कर राख हो गया। घर के अंदर रखा चावल, बाजरा, मकई, बरबट्टी,नगद रुपये,चाँदी का जेबर व कपड़ा, साईकिल सहित अन्य सामान जल कर कुछ ही मिनटों में स्वाहा हो गया। घर मे आग लगने की खबर ग्रामीणों ने मेसा को दिया। मैसा दौड़ते भागते घर पहुंचा, और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने के लिए पानी दिया पर तेज हवा की वजह से आग पर काबू नही कर सका।और देखते ही देखते पूरा घर जल कर राख की ढेर हो गया।मेसा ने बताया अब मेरे पास कुछ भी नही बचा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि पौलुस मालतो ने मेसा का घर पहुचकर उन्हें ढाढस दिया। ओर खाने के लिए भोजन की सामग्री सहित कुछ वस्त्र दिए।

लाइव क्रिकेट स्कोर