डीडीसी आवास के समीप खड़ी थी बाइक।
स्वराज सिंह
पाकुड डीडीसी आवास के बाहर वीआईपी रोड पर खड़ी हीरो ग्लैमर बाइक JH 16D 7830 को अज्ञात चोरों के द्वारा सोमवार शाम 6 बजे चोरी कर की गई है,,प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड नगर थाना के पीछे अंडा गली के आस पास रहने वाले तारकेश्वर सिंह प्रतिदिन की तरह सोमवार शाम को टहलने के लिए पार्क के समीप वीआईपी रोड गए थे जहां तारकेश्वर सिंह ने अपनी बाइक हीरो ग्लैमर को डीडीसी आवास के समीप खड़ी की प्रतिदिन की तरह और टहलने लगे,टहलने के बाद तारकेश्वर सिंह अपनी बाइक के पास आए और देखा की बाइक अपनी जगह नही है इधर उधर काफी खोजबीन करने पर भी गाड़ी नहीं मिली,बाइक चोरी हो जाने की संभावना से बाइक मालिक के द्वारा एक लिखित आवेदन नगर थाना को दिया गया है।