Search

March 15, 2025 4:38 am

हिरणपुर सीओ ने की कई क्रशरों की जांच

प्रशासनिक निर्देशानुसार क्रशर संचालन का दिया निर्देश

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत कई क्रशरों की बीडीओ सह सीओ श्रीमान मरांडी ने भौतिक जांच की।जांच क्रम में बीडीओ ने सिमलढाब स्थित क्रशर की जांच की।जहां प्रशासनिक निर्देश के बावजूद कुछ क्रशर संचालकों द्वारा चार दीवारी की व्यवस्था पूरी नहीं की गई थी। इस पर सीओ ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं क्रशर प्लांट क्षेत्र में लगाए गए पेड़ों की संख्या भी नगण्य पाई गई। इसके अलावे धूलकण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव व्यवस्था में भी कमी पाई गई। इसपर बीडीओ ने संचालक को निर्देश देते हुए कमियों को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह, सीआई विकास बास्की आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर