Search

September 13, 2025 9:15 pm

बरहेट में चोरी हुए ट्रेक्टर को हिरणपुर पुलिस ने किया जब्त।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): साहेबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा से बीते शुक्रवार रात चोरी हुए ट्रेक्टर को हिरणपुर पुलिस ने तोड़ाई निकट जब्त किया। कदमा निवासी जैनुल मुखिया की नई ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा था कि अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। उधर हिरणपुर पुलिस रात को तोड़ाई निकट गश्ती में था कि रात करीब डेढ़ बजे एक बिना नम्बर के ट्रेक्टर सड़क से गुजर रहा था। इस बीच पुलिस ने ट्रेक्टर को रोकना चाहा। पर चालक ट्रेक्टर को लेकर भागने लगा। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा करने लगा । इस बीच चालक चलती वाहन छोड़कर भाग निकला। चलती वाहन बिना चालक के करीब 100 मीटर की दूरी में जाकर सड़क किनारे झाड़ी में जाकर रुक गया। तब पुलिस ने ट्रेक्टर को पकड़कर अपने कब्जे में लिया। इस सम्बंध में बरहेट थाना पवन कुमार से सम्पर्क करने पर बताया कि रात को जैनुल मुखिया के घर के बाहर से ट्रेक्टर की चोरी हुई थी। जिसे हिरणपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। ट्रेक्टर को शनिवार सुबह अपने कब्जे में लेकर बरहेट थाना लाया गया। वही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि रात को चोरी की ट्रेक्टर को पकड़कर बरहेट पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

img 20250809 wa00081913096971901847974

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर