Search

March 15, 2025 4:38 am

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ होली का त्योहार।

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड में होली के रंग में रंगे आम से लेकर खास तक, और मनाये हर्षोल्लास के साथ होली, खूब मचा धमाल और खूब उड़ी गुलाल।
प्रखंड में होली उत्सव आम से लेकर खास तक जमकर होली खेली,दो दिनों तक होली उत्सव को लेकर लोगों ने अपने भागीदारी दिखाई, वही इस वर्ष सोमवार को ही हिरणपुर बाजार में मटन की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है, होली को लेकर लाखों का व्यापार इससे जुड़े लोगों ने किया। हालांकि इस वर्ष होली पूरे प्रखंड में काफी हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। होली को लेकर प्रशासन के बीच दुरुस्त व्यवस्था देखी गई,।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर