Search

September 13, 2025 6:45 pm

अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने सोमवार को गनपुरा पंचायत के बड़ासापादाहा गांव में अबुआ आवास योजना के तहत बने आवासों का लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने फीता काटकर और नारियल फोड़कर नवनिर्मित घरों का उद्घाटन किया।
बीडीओ बनर्जी ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत बेघर और जरूरतमंद परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि आवास निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन किया जाए ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर घर मिल सके।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने योजना के लिए सरकार का आभार जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर