Search

January 25, 2026 3:14 am

जनजातीय शिविर में जुटे सैकड़ों ग्रामीण, ली स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ

तालझारी व बिचामहल पंचायत में सरकारी योजनाओं का हुआ व्यापक लाभ वितरण

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़ ) प्रखंड के तालझारी व बिचामहल पंचायत भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में सीमलजोड़ी और लेटबाड़ी ग्राम के ग्रामीणों के लिए विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग एवं सिकल सेल जाँच, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति, आय, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जन-धन खाता, दिव्यांग पेंशन , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए गये। शिविर में उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति शपथ भी दिलायी गयी। मौके पर प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी.दास,मुखिया लिली मुर्मू, समीर किस्कू पंचायत सचिव अमित महतो, इसलाम शेख, दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण लाभुक मौजूद थे।

img 20250709 wa00543478251030427867374

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर