Search

January 24, 2026 11:56 am

जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल बना शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ।

प्रशांत मंडल

Also Read: E-paper 28-11-2025

पाकुड़, लिट्टीपाड़ा: तालपहाड़ी पंचायत भवन सोमवार को जनकल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल का साक्षी बना। पीएम-जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों—दराजमठ, डुमरिया, गांडोपहाड़ी और संग्रामपुर से आए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य प्रभावी रूप से किया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, मुखिया मीनू हांसदा, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में ग्रामीणों के आधार कार्ड, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, पीएम-किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन लिये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें सिकल सेल जांच को विशेष प्राथमिकता दी गई। जरूरतमंदों को मौके पर ही निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुकों की उपस्थिति ने शिविर को सफल और सार्थक बनाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर