Search

January 23, 2026 5:50 pm

चुनावी दंगल में पति-पत्नी की जोड़ी: जयश्री गुप्ता मेयर तो ट्विंकल गुप्ता पार्षद पद के लिए मैदान में

पत्रकार – सौरभ मित्तल

मेदिनीनगर : नगर निकाय चुनाव के रोमांच के बीच एक अनूठा मामला सामने आया है, जहाँ एक ही छत के नीचे से दो जन प्रतिनिधि उभरने की तैयारी में हैं। जयश्री गुप्ता जहाँ शहर के प्रथम नागरिक यानी मेयर पद के लिए चुनावी ताल ठोक रही हैं, वहीं उनके पति ट्विंकल गुप्ता वार्ड पार्षद पद के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

दोहरी जिम्मेदारी, एक लक्ष्य
चुनाव प्रचार के दौरान यह जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जयश्री गुप्ता मेयर प्रत्याशी के रूप में पूरे शहर में जनसंपर्क कर रही हैं, जबकि ट्विंकल गुप्ता अपने वार्ड की कमान संभाले हुए हैं। दोनों का मुख्य एजेंडा विकास, पारदर्शिता और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण है।

Also Read: E-paper 24-12-2025

जयश्री गुप्ता का सघन जनसंपर्क
मेयर प्रत्याशी जयश्री गुप्ता ने आज विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल पद पाना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। शहर की सफाई, सड़कों की स्थिति और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता होगी।” महिलाओं और बुजुर्गों के बीच उनकी मजबूत पकड़ देखी जा रही है।
​वार्ड की कमान ट्विंकल गुप्ता के हाथ
वहीं, वार्ड पार्षद प्रत्याशी ट्विंकल गुप्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वह अपने वार्ड की स्थानीय समस्याओं को लेकर काफी मुखर हैं और मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि पार्षद के रूप में वह वार्ड की आवाज बनेंगे।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा
एक ही परिवार से दो उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर शहर में काफी चर्चा है। समर्थकों का मानना है कि यदि दोनों जीतते हैं, तो नगर निगम और वार्ड के बीच समन्वय बेहतर होगा जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी। जनता के बीच इस जोड़ी को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

​विशेष हाइलाइट्स:
मेयर प्रत्याशी: जयश्री गुप्ता (शहर के विकास का विजन)
पार्षद प्रत्याशी: ट्विंकल गुप्ता (वार्ड की समस्याओं पर केंद्रित)
चुनावी नारा: “विकास और विश्वास की नई जोड़ी”

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर