Search

October 15, 2025 2:02 am

ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद हो सकता है राशन।

राशनकार्ड ई-केवाईसी के लिए तीन दिवसीय शिविर, सभी लाभुकों से अनिवार्य रूप से कराने की अपील

पाकुड़। जिले में राशनकार्ड से जुड़े छूटे लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन ने ई-केवाईसी अभियान शुरू किया है। इसके तहत 25 से 27 सितंबर तक प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में सभी लाभुक अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभुकों को खाद्यान्न योजना का नियमित लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए सभी लोग अपने नजदीकी प्रखंड शिविर या डीलर केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी कराएँ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुविधा जिले के सभी डीलर केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी, ताकि कोई भी पात्र लाभुक वंचित न हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर