Search

September 13, 2025 8:05 pm

ग्लोबल हेल्थ केयर के सामने सड़क पर कब्ज़ा, अवैध निर्माण जारी

पाकुड़। प्यादापुर स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर सह नर्सिंग होम के सामने मालपहाड़ी मुख्य सड़क पर खुलेआम अतिक्रमण कर भवन निर्माण किया जा रहा है। नर्सिंग होम बिल्डिंग के मालिक सरकारी सड़क की जमीन घेरकर पक्का ढांचा खड़ा कर रहे है बड़े ही तेजी से वो भी बिना किसी डर भय के। स्थानीय लोगों के अनुसार,अवैध निर्माण पूरी तरह सड़क पर होने से आवागमन बाधित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग से रोजाना जिले के अफसर गुजरते हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। सूत्र यह भी कह रहे है कि बिल्डिंग मालिक खुलेआम दावा कर रहा है—रुपया है, सब खरीद लूंगा, सरकार अपनी है। लोगों को उम्मीद है जल्द ही जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर सड़क को कब्ज़ा मुक्त करेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर