Search

October 13, 2025 11:26 pm

खबर का असर: फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी।

जीडी न्यूज लाइव एवं झारखंड की हकीकत अखबार के खबर पर लगी मुहर

पाकुड़: पाकुड़ जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू पाकुड़, डीपीओ यूआईडी सेल रितेश श्रीवास्तव तथा पाकुड़ मुफस्सिल थाना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया।छापेमारी टीम ने ग्राम पंचायत अंजना, पृथ्वीनगर, चॉचकी, ईलामी, भवानीपुर, फरसा, देवतल्ला, उदयनारायणपुर एवं इस्लामपुर ब्रिज के पास स्थित स्थानों पर एक साथ दबिश दी। प्रशासन को मिली शिकायत में बताया गया था कि इन क्षेत्रों में करीब 10 व्यक्तियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।टीम को देखते ही अधिकांश संदिग्ध व्यक्ति अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। जब छापेमारी दल ने फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वे पश्चिम बंगाल किसी अन्य कार्य से गए हैं।छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासनिक टीम को बताया कि शिकायत में जिन व्यक्तियों के नाम हैं, वे फर्जी आधार कार्ड बनवाने का कार्य कर रहे थे।जिला प्रशासन ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। फर्जी आधार कार्ड बनाने के इस गिरोह का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

img 20251012 wa00144574389494506003623
img 20251012 wa00151695154459833205375

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर