Search

September 13, 2025 7:26 pm

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, कचरा प्रबंधन व कालाजार नियंत्रण पर अहम निर्णय।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के शाहरग्राम पंचायत भवन में जल सहिया रुक्मिणी देवी की अध्यक्षता में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 के तहत कचरा प्रबंधन और कालाजार नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निर्णय के अनुसार अब प्रत्येक घर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था अनिवार्य होगी। महिलाओं को महावारी के दौरान उपयोग किए गए कपड़े या पैड सुरक्षित स्थान पर एकत्र कर जलाकर नष्ट करने के निर्देश दिए गए। कालाजार नियंत्रण के लिए गांव के हर घर—जिसमें सभी कमरे, रसोई, पूजा घर, शौचालय और गौशाला शामिल हैं—में कीटनाशक छिड़काव किया जाएगा। साथ ही, बैठक में ग्रामीणों को बीमा योजना की जानकारी भी दी गई।

img 20250828 wa00067831397377429894630
img 20250828 wa00071637465052474912176

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर